Happy New Year Wishes in Hindi – हैप्पी न्यू ईयर विशेस हिंदी में

Happy New Year Wishes in Hindi:- In this post, we have shared the Happy New Year Wishes and SMS 2023 in Hindi which you can read and share with your friends and family and wish them a very happy new year. We hope you will like this New Year’s Wishes very much.

Here, we have shared 53+ Happy New Year Wishes in Hindi with Images that you can read and share with your friends and family and celebrate this festival with happiness. Celebrate all of you in 2023 with a lot of happiness and wish you your future tomorrow. Forget your sorrow and sadness and celebrate this festival with joy and gaiety. We wish you a very bright 2023 New Year.

Also read: New Year Status in Hindi

Also read: New Year Shayari in Hindi


New Year 2023 Wishes in Hindi


आया झूम कर नया साल
लाया खुशियां हज़ार
खुश रहे आप हर हाल
मुबारक हो आपको नया साल

नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियाँ ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अँधेरे,
हर पल बस रोशन हो जाये

Happy new year 2023 wishes hindi
Happy new year 2023 wishes in Hindi

Download

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें

हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
Happy New Year

Happy New Year wishing picture in hindi

Download

आप रहे हमेशा गम की गहराइयो से दूर
कभी न मिले तन्हाइया
हर सपना और ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है इस नए साल

फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए

happy new year wishing images in hindi
happy new year wishing images in Hindi

Download

बीत गयी जो साल भूल जाए इन नये साल को गले लगाए करते है
दुआ हम रब से सर झुकाके इस साल के सारे सपने पूरे हो,
आपके नया साल मुबारक हो

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई।

नव वर्ष की पावन बेला में हैं यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आप के जीवन में लेकर ख़ुशियाँ विशेष

naya saal mubarak wish hindi mein

Download

नया साल, नई उम्मीदें, नया विचार और नई शुरुआत,
भगवान करें आपकी हर सपना हक़ीकत बन जाये

नया दिन, नयी सुबह
चलो मनाये एक साथ
हैं यह नया पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ हैप्पी न्यू इयर

new year sms in hindi

Download

नए साल में नयी बहार नयी बात और नए विचार
जीवन बने नया त्यौहार मिलें खुशियां आपको इस बार
हैप्पी न्यू ईयर 2023

मायूसी रहे आपसे कोंसो दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं

Naya saal sms aur messages hindi mein

Download

नववर्ष की पावन वेला में, यही है शुभ सन्देश
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष
“नववर्ष की हार्दिक बधाई

दिल में बसाओ आने वाला कल।
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी पल,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।।

Also Read: Advance New Year Status Video


New Year Wishes Messages in Hindi


इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान् आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,
इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो

हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है
नव वर्ष 2023 की मँगलकामनाएँ

naya saal wish hindi mein
new year wishes in Hindi

Download

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

मिले आपको शुभ संदेश, धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई

new year wishes in hindi

Download
 

नए साल का स्वागत उत्साह के साथ करें
क्योंकि ये हमारी गलतियों को सुधारने का एक दूसरा मौका है।
नव वर्ष मंगलमय हो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नया साल, नयी उम्मीदें,
नए विचार और नयी शुरुवात
भगवान करें
आपकी हर सपना हकीकत बन जाये

new year wishes in hindi
new year wishes in Hindi

Download

भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर,
देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आपको व आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये,
नए साल का हर नया दिन आपके लिए
सुख, समृद्धि, और सफलता लाये

new year messages in hindi

Download

नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ,
हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।
Happy New Year 2023

चांद को हो चांदनी मुबारक,
आसमां को हों सितारे मुबारक
और हमारी तरफ से आप सब को
नया साल मुबारक

New Year 2023 Wishes in Hindi
New Year 2023 Wish in Hindi

Download

दुआ करते है आपकी आँखों में,
न हो कभी आँसू , नज़रो से बेशक दूर रहो,
लेकिन दिल के रहो पास, हर मुकाम हासिल हो,
ऐसा हो आपका नया साल

ज़िन्दगी का एक और पड़ाव कम होने को है,
जानो जहान में यह सितम होने को है..
अब क्या कहें तुमसे दोस्त
दिसम्बर के आखिरी दिनों में नया साल आने को है..
हैप्पी न्यू ईयर 2023


New Year Wishes TEXT in Hindi


बीत गया जो साल भूल जायें,
नए साल को हँस कर गले लगाए,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क इस उम्मीद के साथ
Wish You a Happy New Year 2023

मुबारक हो तुम्हे नये साल का नया महीना
इस साल तुम्हारी दामन खुशियों से भर जाए
जो तुम माँगो वो तुम्हे मिल जाए बस ये दुआ है हमारी
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आप जहाँ जाये वहाँ से करे Fly All Tear
सब लोग आप को ही माने अपना Dear,
आप की हर राह हो Always Clear,
और भगवान दे आप को एक Jakkas New Year

हर बार जब भी नया साल आता हैं,
हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी
वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं।

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
Happy New Year 2023

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2023 को हम सब करें वेलकम।

भुला दो बिता हुआ कल, दिल बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,
खुशियो लेकर आएगा आने वाला कल,

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छुपी है
जो भी अभिलाषाएं है यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नए वर्ष की नई प्रभा में, सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ, हर दिन को जियो जीवन में..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ
कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


Friends, in this post I have uploaded 53+ Happy New Year Wishes in Hindi. From this, you can share your favorite quotes and wishes with your friend’s members. Friends, if you like this post, then you can share it with your friends and also share it on social media.

If you want any more posts of Happy New Year, you can also see our other posts. And of course, don’t forget to allow the bell icon. Happy New Year From “KAHANI HINDI

4 thoughts on “Happy New Year Wishes in Hindi – हैप्पी न्यू ईयर विशेस हिंदी में”

  1. Hindi quotes sites are limited and don’t have much nice content but
    i must say I’m glad i found this site, have nice quotes in hindi. Keep it up, nice content framed!

Comments are closed.

Best reply to wish someone happy Diwali in english story Short Happy Diwali sayings and Messages for someone special story Awesome Diwali wishes and sayings TEXT with images story Happy Deepawali wishes and sms in hindi with images story Shubh Diwali shayari and SMS in Hindi with images story