➡ ना रखते #बंदूक और ना रखते है हथियार,
एक है हमारे सिने मे ज़िगर और दुसरे है जिगरी यार !!!!
➡ जो लड़का ठण्डी मे भी रात को छत पर जाकर बाते करता है
उसके प्यार पर कभी शक नही करना ।
ऐसे लोग को प्यार मे ठंड भी कम लगती है ।
➡ तेरा नाम दिल पर ऐसे लिख चुके है की
तेरे नाम का कोई मिल भी जाये तो दिल धड़कने लगता है ।
#ख्वाब टूटे है मगर #हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें #देख के #मुश्किलें भी #शर्मिंदा है !!
जो #बेहतर होते है उन्हें #इनाम मिलता है,
जो #बेहतरीन होते है उनके #नाम पर #इनाम होता है !!
#सिर्फ तुम्हारे #सामने ही हम #खुद को #कमज़ोरपाते है,
वर्ना जो हमारा _दिल ♥️जलाते है हम उनका _शहर जलाते है !
#रुतबा तो #_खामोशियों का होता है #साहिब,
#अल्फाजो का क्या है ❓वो तो #मुकर जाते है #हालात देखकर !!
हम तो नरम_पत्तों की #शाख हुआ करते थे,
छिले इतने गए कि खंजर हो गए !!
वो #लोग मुझे #ज़िन्दगी☺ जीने का #तरीका बता रहे है,☝
जिनकी #औकात मेरे #_Attitude के बराबर भी नहीं❌ !!